डोईवाला-
लॉक डाउन में सील हुए क्षेत्र डोईवाला के झबरावाला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा और हंस फाउंडेशन के सौजन्य से गांव की गरीब जरुरत मंद 204 परिवारों को कच्चे राशन की किट मुख्यमंत्री के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह रावत , राज्य मंत्री करण वोहरा , डोईवाला में कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व युवा नेता विक्रम नेगी , मुख्यमंत्री के निजी सहायक विपिन सिंह , माजरी मंडल के मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रधान मारखम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परविंदर सिंह के द्वारा वितरित की गई।
जिसमे युवा नेता राकेश नॉटियाल, सुंदर लोधी ,मारखम ग्रांट के वर्तमान प्रधान अमरजीत कौर, असर सिंह बिष्ट, किशन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह, वार्ड सदस्य ताहिर हसन, सोनू ,राकेश गोदियाल आदि ने सहयोग दिया।
वही दूसरी ओर भानियावाला में पूर्व प्रधान रामकिशन पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी ने सपेरा बस्ती भानियावाला में मुख्यमंत्री एवं हंस फाउंडेशन द्वारा मिली 150 खाद्यान्न किट का वितरण किया।