डोईवाला-
कोरोनावायरस में जहां पूरे देश में लॉक डाउन जारी है वही है उत्तराखंड में भी इसका पालन किया जा रहा है इसमें किसी को किसी प्रकार की दिक्कत पेश ना आये इसको लेकर मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं व क्षेत्र के विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
वहीं मुख्यमंत्री अपने विधानसभा डोईवाला में भी आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत पेेश ना आये इसको लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।
जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन वोरा ने आज नगरपालिका डोईवाला के सभागार में डोईवाला विधानसभा से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में विशेष रूप से एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान के साथ करन वोरा ने अधिकारियों से क्षेत्र के 2 गांव जो कि 2 पॉजिटिव मरीज आने के उपरांत पूरी तरह से लॉक किए हुए हैं उन क्षेत्रों में होने वाली लोगों की समस्याओं के मद्देनजर अधिकारियों से क्षेत्र में उपलब्ध राशन कि उपलब्धता, स्वास्थ्य चिकित्सा सम्बंधि जानकारी के संबंध में फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जी के साफ निर्देश प्राप्त है कि किसी भी आम आदमी को राशन एवं स्वास्थ्य के संबंध में किसी प्रकार की दिक्कतें पेश ना आए इसके लिए अधिकारी लगातार क्षेत्र में संपर्क बनाए रखें वह किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ही सूचित करें करन वोरा ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र के दोनों लॉक क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में किसी प्रकार की भी गैस, राशन से संबंधित किसी प्रकार की कोई दिक्कतों की सूचना प्राप्त नहीं हुई है और लगातार अधिकारी क्षेत्र में संपर्क बनाए हुए हैं और हर संभव सहायता आम आदमी की मदद करने के लिए कर रहे हैं ।
वहीं एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन वितरित किया जा चुका है और अब केंद्र द्वारा जारी फ्री खाद्यान्न वितरण कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है जिसको एक-दो दिन से ही वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा इसके साथ ही स्वास्थ्य के संबंध में भी टीमें गठित कर के क्षेत्रों में जा रही हैं जो कि घर-घर मॉनिटरिंग कर रहे हैं इसी के साथ ही बिना राशन कार्ड धारकों के लिए भी पर्याप्त अन्नपूर्णा किट उपलब्ध है और आवश्यकता पड़ने पर उनको उपलब्ध कराई जा रही है।
वहीं बैठक में मौजूद सीओ डोईवाला राकेश देवली ने बताया कि सुरक्षा संबंधी कोई दिक्कत पेश नहीं आ रही है और 112 पर कॉल के संबंध में तत्काल लोगों की मदद की जा रही है और वही खाद्यान्न मांगने वालों को खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है इसी के साथ पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत पेेश ना आये उसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार जारी है और आगे भी जरूरत पड़ेगी तो इस कार्य को जारी रखा जाएगा साथ ही नगर के क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेेनीटाइजेसन की व्यवस्था बनाई जा रही है ।
पूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 3 माह का खाद्यान्न कार्ड धारको को उपलब्ध कराने के पश्चात अब फ्री खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए संबंधित राशन विक्रेताओं को कह दिया गया है जिसका वितरण प्रारंभ किया जा चुका है।राशन की किसी प्रकार की कोई कमी नही है।
सीएससी प्रभारी डॉ केस भंडारी ने बताया कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की 49 टीमें बनाकर घर घर प्रचार-प्रसार व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है जिससे इसके बाद कार्यवाही की जा रही है और किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
अधिकारियों के स्तर पर उचित कार्यवाही वह सकारात्मक आंकड़े प्राप्त होने पर करण वोहरा ने अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे अधिकारियों को हौसला अफजाई कि वह कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कतें आने पर बह उनको अवगत कराएं जिससे कि वह मान्य मुख्यमंत्री जी के साथ उस मामले को हल करवा सकें।
वही कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे नगर पालिका कर्मचारियों एव पत्रकारो को राज्यमंत्री करन बोरा एव एस डी एम लछमीराज चौहान ने सँयुक्त रूप से मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान, सीओ डोईवाला राकेश देवली ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान, नायब तहसीलदार रूप सिंह, सीएससी प्रभारी केएस भंडारी ,पूर्ति निरीक्षक विवेक साह,एल आई यू प्रभारी विनोद गुसाई आदि उपस्थित रहे।
रहे