जानिए- केशवपुरी में लॉक डाउन का कहा-कहा हुआ असर

डोईवाला-


कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान जारी लॉक डाउन के बीच कल डोईवाला के दो पॉजिटिव मरीज होने की खबर से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं और आज बाजार में लोगों की आवाजाही कम ही नजर आई वहीं लोगों के द्वारा अपनी अपनी गलियों के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए और कई जगह बैनर लगाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश न करने के स्लोगन लिखे गए हैं।


वहीं दूसरी ओर केशवपुरी और झबरावाला को पूरी तरह से पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने वाले ओर किसी  व्यक्ति के बाहर जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है ।


केशवपुरी में प्रतिबंध लगने से कई सरकारी प्रतिष्ठानों में काम करने वाले मजदूरों के ना पहुंचने पर आज वहा वीराना छाया रहा वह काम प्रभावित हुआ सबसे ज्यादा असर डोईवाला इंडियन गैस एजेंसी पर हुआ जहां के सभी कर्मचारी केशवपुरी बस्ती के ही निवासी हैं जिस कारण आज वह गोदाम पर नहीं पहुंच पाए और गोदाम पूर्णतया बंद रहा जिससे कि गैस सप्लाई भी आज नहीं हो पाई।


वहीं दूसरी ओर भारतीय खाद्य गोदाम फतेहपुर माजरी में भी जो मजदूर कार्य करते हैं वह भी केशवपुरी के निवासी होने के कारण आज वह नहीं पहुंच पाये जिस कारण कि आज खाद्यान्न का उठान नहीं हो पाया है।


इसी के साथ नगरपालिका के 65% कर्मचारी भी केशवपुरी के  होने के कारण कार्यों की तेजी में थोड़ी शिथिलता आई है वही इसके साथ डोर टू डोर कूड़ा उठाने की गाड़ियां भी आज नहीं पहुंच पाई अब नगरपालिका को अपने बाकी बचे कर्मचारियों से ही पूरे क्षेत्र में कार्य करवाना पड़ रहा है जिससे कि नगरपालिका के लिए चुनौती बढ़ गई है ।


नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि क्षेत्र  मैं सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है और आज केशवपुरी में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया कर्मचारी कम होने से कुछ दिक्कतें आई हैं लेकिन जो कर्मचारी अभी मौजूद हैं वह कर्मचारी अपनी दुगनी रफ़्तार से कार्य कर रहे हैं और उनकी कमी को पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।पालिका की पूरी कोशिश रहेगी कि लॉक डाउन तक किसी को कोई दिक्कत पेश न आये।जिसके लिए निरंतर प्रयास जारी है।