ग्रामीण छेत्रो में पूर्व सभासद ने पहुचायी मदद

डोईवाला-


भोगपुर में समाजसेवी सुचिता रावत एवम डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने दर्जनों जरूरतमद लोगो को राशन की किट बाटी ।


गोपाल शर्मा ने बताया कि पहाड़ो में भी लोग रोज के कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरी वाले है उनकी ओर कोई भी ध्यान नही दे रहा तभी भोगपुर निवाशी समाजसेवी सुचिता रावत ने बताया कि हमारे यहां कई परिवार गरीब है जिनको कोई मदद नही मिल रही है तभी वहां रह रहे दर्जनों लोगों को राशन की कीट उपलब्ध कराई