डोईवाला के सील छेत्र में स्वास्थ्य विभाग कर रहा बेहतरीन कार्य। अपनी चिंता छोड़ लोगो के स्वास्थ्य का रख रहा ध्यान।

 डोईवाला-


कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जहां लोग अपने घरों में है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी जी जान से अपने कार्य में जुटे हुए हैं और लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको लाभ पहुंचा रहे हैं।


इसी तरह डोईवाला कोतवाली अंतर्गत सील की गई केशवपुरी अब राजीव नगर के अंदर हजारों की आबादी में व्यवस्था बनाना जहां पुलिस के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए भी यह किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है परंतु अपनी सुरक्षा को जोखिम में डालकर भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जी जान से लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।


इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्साधिकारी डॉ निहारिका बेलवाल, फार्मेसिस्ट अजय धस्माना, ए. एन. एम. रेखा सहित कर्मचारी रोजाना जरूरतमंदों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दे रहे हैं तो गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए भी दवाइयों की व्यवस्था करवा रहे हैं और लगातार क्षेत्र के लोगों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं ।


जिनका कार्य एक सराहनीय कदम है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि यह एक  ऐसा समय है जब जहां लोग आज एक दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं तो वही किसी की मदद करने से भी कतरा रहे हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुलिस विभाग की तरह ही लोगों के बीच में जाकर अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए  भी लोगों का ध्यान रख रहे हैं और उनको संक्रमण से किस तरह बचाया जाए इसके लिए प्रयासरत है।