ब्रेकिंग-डोईवाला शुगर मिल में गन्ने के ट्रक में घुसे सांप से मचा हड़कंप। सोशल डिस्टेंसिंग भी हुई फैल

डोईवाला-


डोईवाला चीनी मिल में गन्ना सेंटरों से आ रहे गन्ने के ट्रक में सांप दिखने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।जिससे मोके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया ।


आपको बता दें कि डोईवाला चीनी मिल में इस वक्त गन्ना सेंटरों से लगातार गन्ने की सप्लाई हो रही है आज गन्ने को क्रेन में पहुंचने के बाद  एक कर्मचारी को गन्ने के बीच में  घुसा हुआ  एक खतरनाक सांप दिखाई दिया


जिससे कि वहां हड़कंप मच गया और कर्मचारी व ट्रक ड्राइवर कोरोना वायरस में जारी लॉक डाउन को भूलकर सांप देखने के लिए एक जगह एकत्र हो गए जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग भी फेल हो गई और सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई कर्मचारी द्वारा सांप को गन्ने के बीच से निकालकर भगाने का प्रयास किया जा रहा है।