भारी बारिश ने बढाई किसानों की मुश्किलें।कटी फसल सड़ने की कगार पर।उत्पादन में भी आ रही कमी

डोईवाला-


भारी बारिश से  किसानों की तैयार खड़ी फसल पर खराब होने का खतरा मंडराने लगा है डोईवाला क्षेत्र में पिछले 2 दिनों में हुई भारी बारिश से कई किसानों की कट चुकी फसल खेतों में ही सड़ने लगी हैं तो बिना कटी फसल में भी खराब होने का संकट मंडराने लग गया है।


आपको बता दें पिछले दो दिनों में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से किसानों की गेहूं की कटी फसल जहां सड़ चुकी है तो वही जो फसल खड़ी भी है उस पर भी गेहूं का दाना काला पड़ जाने कारण  किसान की फसल खराब हो चुकी है।


जिसका संज्ञान लेकर डोईवाला कृषि विभाग की कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने मौके पर जाकर किसानों की फसल को देखा और निरीक्षण कर उनके हुए नुकसान का ब्योरा एकत्र कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।


तो वही किसानों की तैयार खड़ी फसल  खराब हो जाने के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट भी आन पड़ा है।


शेरगढ़ के किसान सरदार गुरदीप सिंह ने बताया कि उनके गांव में तैयार खड़ी कटी हुई फसल बारिश हो जाने के कारण सड़ चुकी है जो अब किसी काम की नहीं रही है और उसमें निकलने वाला गेहूं का दाना खाने योग्य नहीं रहा है।


किसान नत्था सिंह रावत ने बताया कि गेहूं में 2 दिन लगातार  तेज बारिश होने कारण जहां कटी फसल पू सड़ने की कगार पर है । तो वहीं खड़ी फसल में भी अत्यधिक बारिश नुकसान देय है अधिक बारिश पड़ जाने के कारण गेहूं  काला पड़ गया है जिससे कि वह किसी काम का नहीं रहा है तो वहीं अत्यधिक  बारिश से गेहूं के उत्पादन में भी फर्क आया है जिससे किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है सरकार को चाहिए कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए ।


किसान नेता उमेद बोरा ने बताया कि बारिश से किसानों की फसल चौपट हो चुकी है इसलिए सरकार को चाहिए कि तत्काल ही किसानों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करें जिससे कि किसानों को राहत दी जा सके क्योंकि किसान की तैयार खड़ी फसल बर्बाद होने से उसके सामने आर्थिक संकट आन पड़ा है।