डोईवाला-
आज दूसरे दिन राजीव नगर, केशवपुरी में कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा हंस फाउंडेशन के सौजन्य से 360 कच्चे राशन की किट वितरण की गयी इस बीच मुख्यमंत्री के भाई बिरेंद्र रावत, राज्यमंत्री करन बोरा , कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान मुख्यमंत्री के निजी सहायक विपिन सिंह, भाजपा के युवा नेता विक्रम सिंह नेगी ,पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी, डोईवाला भाजपा नगर अध्यक्ष विनय कंडवाल ने पात्र कार्ड धारको को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।
उपस्थित वरिष्ठ नेताओ द्वारा बताया गया कि कोई भूखा न रहे इसलिए सरकार द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।भाजपा सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है।
खाद्यान्न वितरण में अपना सहयोग करने में महामंत्री पंकज शर्मा , सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार,सभासद रेनू देवी,पूर्व ग्राम प्रधान रवि पाल, कृष्ण कुमार , भाजपा नेता राकेश नॉटियाल,प्रेम कुमार , लल्लन साहनी, चंदन जयसवाल, ललित कुमार, अनुज कालरा, वर्षा वर्मा, अल्पना, चंद्रकला ध्यानी, राम मूर्ती तायी, संचित पांडे, मनमोहन नौटियाल, सूरज रावत, सनी प्रजापति, शुभम, भारती, मनप्रीत सैनी, गुरप्रीत सिंह,आदि थे।
वही प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डोईवाला कोतवाली के उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गोड़, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह,उपनिरीक्षक राजेंद्र रावत सहित लेखपाल जयपाल सिंह रावत,पूर्ति निरीक्षक विवेक साह,पूर्ति लिपिक गोकुल चंद रमोला मौजूद रहे।