डोईवाला-
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिशा - निर्देश पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंस फाउंडेशन एवं सिड्स संस्था के सहयोग से राशन एवम हाइजीन किट्स सेनेटाइजर , मास्क ,हैंड वास , साबुन आदि का जरूरत मंद लोगो को वितरण किया गया ।
जिससे कि आम आदमी को राहत और सुरक्षा दीं जा सके और उन्हें जरूरत की चीजों के लिए भटकना न पड़े।इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रयासरत है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पी आर ओ विपिन सिंह जी , भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी, विधान सभा प्रभारी डोईवाला पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी,भाजपा कार्यकर्ता वेदप्रकाश कंडवाल,महिला समूह की रीता नेगी ,पूर्व प्रधान नीलम नेगी, नंदा नेगी,कोमल देवी,शिवम् बिष्ट,अविरल चौहान,सत्यपाल आदि विशेष रूप से सहयोगी रहे ।