अवैध रूप से मीट बेचने पर डोईवाला कोतवाली अंतर्गत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज।

डोईवाला-
कल दिनांक 20.04.2020 को  अब्दुल कादिर पुत्र स्वर्गीय  सलीम कैय्यूम निवासी सभासद वार्ड नंबर 15 तेलीवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक  तहरीर बावत अभियुक्त गण


1-अनवर हुसैन पुत्र मेहंदी हसन 2-जाहिद अंजुम पुत्र मेहंदी हसन 3-तन्नवर हुसैन पुत्र मेहंदी हसन 4-नासिर अली पुत्र अनवर हुसैन 5-राशिद पुत्र अनवर हुसैन निवासीगण तेलीवाला डोईवाला


द्वारा लाकडाउन के दौरान बिना अनुमति के अपनी मीट की दुकान खोलकर अवैध रूप से भैंस का मीट काटकर उसे अवैध रूप से बेचने व दुकान पर अवैध रूप से भीड़ एकत्रित कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने व वादी जोकि उस क्षेत्र का प्रतिनिधि ( सभासद ) है के द्वारा समझाने पर अभियुक्त गण द्वारा वादी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने विषयक दाखिल किया।


वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत के अनुसार दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 117/2020 धारा 147/504/506/188 IPC व 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रचलित है।