डोईवाला-
लॉक डाउन के दौरान जहा तहसील ,पुलिस, सहित अन्य विभाग अपने स्तर से गरीब परिवारों को राहत देने का कार्य कर रहे है वही स्थानीय राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भी अपने -अपने स्तर से लोगो तक राहत सामग्री पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ना चाहते जिस कड़ी में आज राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि युवा कॉंग्रेस नेता नितिन गोला ने अपने निजी राशि से आम आदमी को राहत देने के लिए स्थानीय पुलिस को सब्जियां एव फल दिए जिसमे 50 किलो आलू, 40 किलो प्याज ,50 किलो चीनी, 30 किलो गोभी ,10 दर्जन केले, थे।जीसे आज डोईवाला कोतवाली में आम जनमानस के लिए भेजा गया |यह सामग्री पुलिस द्वारा आम जनमानस के लिए वितरित की जाएगी ।
वही दूसरी ओर सभासद प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह द्वारा भी 100kg फूल गोभी,100kg पत्ता गोभी गरीबो को उपलब्ध कराने के लिए पुलिस को सोंपी।जिससे कि उसका वितरण कराकर आम जनमानस को कुछ राहत दी जा सके।