डोईवाला-
आज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल डोईवाला द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन सलाहकार राज्य मंत्री करन बोहरा , मुख्यमंत्री के पी.आर.ओ संदीप प्रधान उपस्थित रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश सिंह,
बजरंग दल प्रखंड संयोजक अंकित राजपूत
नगर संयोज़क अविनाश सिंह ने की।
कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी ने नृत्य व पुष्प वर्षा करते हुए मनमोहक का केंद्र बनी
कार्यक्रम में उपस्थित बजरंगदल पदाधिकारी सुमित वर्मा, प्रखण्ड सह संयोज़क, अरुण राजपूत प्रखण्ड सह संयोज़क,प्रखण्ड सह सुरक्षा प्रमुख जितेन राजपूत, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख नीरज पैन्यूली ,प्रखण्ड उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह , प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख वरदान सेठ ,प्रखण्ड मंत्री विहिप संतोष कुमार ,नगर उपाध्यक्ष आनंद पंवार, नगर मंत्री विहिप सतवीर मखलोगा,चंद्रकला ध्यानी,अमन ,गोपाल,यश सौनकर,किशोर ,पंकज आदि बहुत से लोग मौजूद रहे !