देहरादून- राज्य में कोरोना वायरस से स्थिति के सामान्य होने तक तथा विद्यालयों के खुलने के बाद ही विद्यार्थियों के अभिभावकों से शुल्क जमा करवाने की कार्रवाई की जा सकेगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए, जब प्रदेश में संचालित सभी प्रकार के विद्यालय बंद हैं तो फिर स्कूलों द्वारा तत्काल शुल्क जमा करवाने के लिए दबाव बनाया जाना नैतिक और व्यवहारिक दोनों रूप से गलत है।
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि कोरोना के बचाव की दृष्टि से भी जब पूरा राज्य लॉक डाउन घोषित किया गया है तो ऐसी स्थिति में फीस जमा कराने का कृत्य उचित नहीं है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी स्कूलों के इस कृत्य को गलत बताया है।इसके लिए बकायदा आदेश जारी कर दिए गए।