ऋषिकेश -।टिहरी विस्थापित क्षेत्र, ऋषिकेश स्थित बाल विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया।इस दौरान श्री अग्रवाल ने स्कूल को सभागार कक्ष बनवाने के लिए अपनी विधायक निधि से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही टिहरी विस्थापित क्षेत्र के लिए 50 स्ट्रीट लाइट देने की भी घोषणा की।
वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मेधावी बच्चों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने के लाने के अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह, बच्चों के सम्मान समारोह आदि के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है।उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करे तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन करें।श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास कर हम उनका भविष्य संवार सकते हैं। स्कूल बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं और माता पिता को उनमें अच्चे संस्कार भरने का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पशलोक विस्थापित क्षेत्र को राजस्व ग्राम बनाए जाने के संबंध में राजस्व परिषद से जरूरी कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है।श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही पशलोक विस्थापित क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने के लिए सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
विद्यालय के प्रबंधक जगदंबा सेमवाल ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर जरूरतमंदों एवं ग़रीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका बेबी शर्मा, नरेंद्र राणा, राम कैलाश, देवी प्रसाद सेमवाल, प्रताप सिंह पवार, सत्य प्रकाश बिजलवान, अनिल सकलानी ,भीम सिंह पवार सहित स्कूल की छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक गण मौजूद थे।