डोईवाला- देहरादून वन प्रभाग के थानों रेंज में एक नर हाथी की मौत हो गई है हाथी की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है सुबह गश्त के दौरान वन कर्मियों को हाथी के मृत होने की सूचना मिली जिसके उपरांत वन विभाग के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे व डॉक्टरों की टीम ने हाथी का पोस्टमार्टम किया जो कि अभी तक जा रही है मौके पर वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान, एसडीओ भारत भूषण मर्तोलिया, रेंजर लच्छीवाला घनानंद उनिहाल रेंजर थानों उदय गॉड सहित डॉ राकेश डोटियाल डॉक्टर ध्यानी सहित अपनी टीम के साथ मौजूद हैं वह हाथी की जांच जारी है जिसके बाद ही बताया जा सकेगा कि हाथी की मौत किस कारण वर्ष हुई है
थानों रेंज में नर हाथी की मौत