तहसील में बन रहे प्रमाण पत्रों पर 24 मार्च तक रोक


देहरादून - कोरोनावायरस कोविड-19 का विश्वभर में प्रकोप होने के कारण नये वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं। वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्र एवं तहसील स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्रों से  प्रमाण-पत्रों को बनाये जाने की  प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से 24 मार्च 2020 तक स्थगित करने के आदेश दिये हैं। आॅनलाईन प्रमाण-पत्रों को बनाये जाने की समस्त प्रक्रिया पूर्व की भांति सुचारू रूप से जारी रहेंगी।