*स्कूल जा रही नाबालिग लड़की का अपहरण*
*सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की,बसेड़ा के निकट लड़की को छुड़ाया*
*दो बदमाश गिरफ्तार एक फरार*
*नागल*
सोमवार सुबह एक कार में सवार बदमाशों नें साइकिल से स्कूल जा रही एक 15 वर्षीया छात्रा को कार में डाल अपहरण कर लिया, सुबह सवेरे ही व्यस्त मार्ग पर छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, गश्त कर रही थाना पुलिस नें अपहर्ताओं की कार को हाईवे पर बसेडा के निकट घेर लिया, कार सवार दो बदमाश व छात्रा के कार से उतरते ही कार चालक कार लेकर भाग खड़ा हुआ। बदमाशों के पकड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों लोग थाने पहुंचे तथा बदमाशों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे, पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीण वापस लौटे। पुलिस नें पकड़े गए दोनों बदमाशों का पोक्सो एक्ट के तहत चालान किया है तथा तीसरे बदमाश व कार की तलाश में जुटी है।
सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे क्षेत्र के गांव निवासी एक 15 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी, जैसे ही वह मीरपुर रेलवे क्रासिंग के निकट पहुंची तभी पीछे से एक लाल कार सवार बदमाशों ने उसके निकट जाते ही अपनी कार रोक ली तथा छात्रा को जबरन कार में डाल फरार हो गए, कार के पीछे आ रहे कुछ लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस को दूर से ही लाल कार आती दिखाई दी तो उन्होंने कार को घेरकर रोक लिया, पुलिस नें कार से जैसे ही दो बदमाशों व छात्रा को उतारा, कार चालक तुरंत कार लेकर मौके से फरार हो गया।
बदमाशों के पकड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंच गए तथा बदमाशों को उनके सुपुर्द कर किए जाने की मांग करने लगे, जिस पर थाना पुलिस नें उन्हें बमुश्किल समझा कर शांत किया तो वह अपने घरों को लौट गए। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों नें अपना नाम कस्बा निवासी *तौफीक व सलमान* तथा फरार बदमाश का नाम *फरमान* बताया।
पुलिस नें छात्रा के पिता की तहरीर पर *आईपीसी की धारा 363 व 354 तथा पोक्सो की 16/17 में* मुकदमा दर्ज कर लिया तथा तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी है।
*थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह* ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है एवं फरार बदमाश को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है,जल्दी ही फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।