डोईवाला- उत्तराखंड की पुलिस अब पूरी तरह से हाईटेक होगी। इसके लिए प्रदेश में ई- चालान की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिसके लिए मुख्यालय स्तर से ई-चालान मशीन डोईवाला कोतवाली में भी उपनिरीक्षको को दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में मैन्युअल चालान सिस्टम पर पूरी तरह से ब्रेक लग जाएगा।
अभी तक प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस मैन्युअली चालान करती है। जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। घंटों धूप में खड़े होकर कागजी कार्रवाई करने में उनका समय बर्बाद तो होता ही है। साथ ही कागज और रिकॉर्ड संभालने में भी उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही किस वाहन का कब और कहां इससे पहले चालान हुआ है, इसका भी पता नहीं चल पाता। लिहाजा पुलिस विभाग द्वारा अब सभी थानों में ई चलान मशीन भिजवाई जा रहीं है।
ई चलान मशीन के फायदे बताते हुए कोतवाली के उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ ने मुख्य रूप से इस संबंध में निम्न जानकारी दी-
- कागज की बर्बादी पर लगाम लगेगा
- चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी
-रिकॉर्ड अपडेट करने में परेशानी नहीं होगी
-वाहन चालक का कितनी बार और कहां पूर्व में चालान हुआ है, इसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी।