सामाजिक एकता यात्रा का नागल में जोरदार स्वागत*

 


*नागल*
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बसपा संस्थापक कांशीराम के जन्म दिवस के उपलक्ष में मेरठ से बुग्गा (पंजाब) तक निकाली जा रही सामाजिक एकता यात्रा का नागल पहुंचने पर *कांग्रेस नेत्री शीला चक्रवर्ती* के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। 
सामाजिक एकता यात्रा जैसे ही जीटी रोड स्थित बिजली घर पर पहुंची तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड, शिव चौक, मेन बाजार से ब्लॉक चौराहा पहुंचे।  जहां से यात्रा छुटमलपुर के लिए रवाना हो गई।  यात्रा में संघर्ष समिति के *राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह, साधुराम बोद्ध, शीला चक्रवर्ती, ईसम सिंह, अनुज कुमार, सुभाष कुमार, सोमदत्त, अमित, सुमित* आदि रहे।