ऋषिकेश में हुआ कार्यक्रम

 


 ऋषिकेश 1 मार्च।रायवाला, खांड गांव के खरोला प्लॉट में आज जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र की समस्याओं को सुना।इस दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए एवं क्षेत्र में 50 स्ट्रीट लाइट एवं 3 सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की।


रायवाला, खांड गांव क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान श्री अग्रवाल ने लोक निर्माणविभाग, पेयजल विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना एवं एवं सभी समस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण करने  के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने  क्षेत्र के लोगों द्वारा खरोला प्लॉट में पुस्ते के निर्माण  की समस्या को लेकर  मौके पर ही जिलाधिकारी देहरादून से दूरभाष पर वार्ता कर  इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खरोला प्लॉट में पुस्ते का निर्माण किया जाएगा।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने इन तीन साल में रायवाला क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रायवाला क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया गया है साथ ही शिवम एंक्लेव में एक करोड 79 लाख रुपए की लागत से 5 किलोमीटर सड़क स्वीकृत की गई है जिसका  शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु किया जाना है।उन्होंने कहा कि विधायक निधि से 42 लाख रुपए की लागत से क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया गया है। प्रतीक  नगर में 100 स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करवा दी गई है।श्री अग्रवाल ने बताया कि रायवाला क्षेत्र में 32 किलोमीटर एबीसी बंचिंग केवल बिछाई गई है एवं 12 किलोमीटर बंचिंग केबल बिछाने का कार्य जारी है।श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में 120 नवीन विद्युत पोल लगवाने का कार्य भी इस दौरान किया गया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रायवाला प्रतीत नगर पेयजल योजना के अंतर्गत लगभग 19 करोड रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए होने वाले कार्यों में 60% कार्य संपन्न हो चुके हैं।इस पेयजल योजना का 5000 परिवारों को सीधा सीधा लाभ प्राप्त होगा।श्री अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 3 ट्यूबवेल 4 ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है साथ ही कुल 50 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य गतिमान है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रायवाला क्षेत्र में चारों ओर विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं।विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के इको सेंसेटिव जोन विषय पर वह जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि  इस क्षेत्र को इको सेंसिटिव ज़ोन में नहीं रखा जाएगा।इस दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों को भी सम्मानित किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, हरिपुर कला के प्रधान गीतांजलि ज़खमोला, प्रतीक नगर प्रधान अनिल कुमार, खांडगॉव प्रधान शंकर धनै, गौरीमाफी प्रधान रोहित नौटियाल ,मनोज ज़खमोला, चंद्रकांत बेलवाल, अंजना चौहान उपप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी, उपप्रधान जयानंद डिमरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, ए के सिंह, सतपाल सैनी, कुवंर सिंह नेगी, लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता, जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण कुमार, जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता कमलेश पंत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।