रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने को समीक्षा बैठक


देहरादून-  नगर मजिस्टेªट अनुराधा पाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में ‘रिस्पना नदी के पुनर्जीवन’ के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। 
नगर मजिस्टेªट द्वारा सिंचाई विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम इत्यादि विभागों से मिशन रिस्पना टू ऋषिपर्णा की पूर्व में हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में की गयी प्रगति का विवरण प्राप्त किया गया। उन्होंने सम्बन्धित विभागों से रिस्पना के सुधारीकरण से सम्बन्धित किये जाने वाले कार्यों का विभागों द्वारा तैयार किये गये प्रजेन्टेशन में आवश्यक सुधार करने तथा इसकी होने वाली अग्रिम बैठक में सभी विभागों को अपने विभिन्न खण्डों के माध्यम से किये जाने वाले निर्माण कार्यों की कलेक्टिव रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कम्पाइल रिपोर्ट बनाकर अग्रिम बैठक में उसका प्रजेन्टेशन देंगे। 
इस दौरान जल संस्थान, सिंचाई विभाग व पेयजल निगम के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।