ओवर रेटिंग पर खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही। अवैध भंडारण करने वालो पर भी होगी कार्यवाही- कंडारी

 देहरादून-


कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु लॉक डाउन की व्यवस्था के बीच कुछ लोगो द्वारा जनता को ओवर रेट में खाद्य सामग्री वितरण करने की शिकायत के बीच मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आज जिला पूर्ति अधिकारी  जे एस कंडारी एवं उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में खाद्य विभाग एवं बाट माप विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।


इस दौरान अधिक मूल्य वसूल करने में 5 चालान आईटी पार्क एवं धर्मपुर में किए गए तथा एक चालान आढ़त बाजार में किया गया इस दल में पूर्ति निरीक्षक प्रशांत बिष्ट एवं अमित कुमार बाट माप निरीक्षक एवं अन्य टीम में शामिल है।


वही टीमद्वारा दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि भविष्य में बाजार में अधिक मूल्य एवं अवैध भंडारण के संबंध में शिकायत पाए जाने पर व्यापारियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।


 वही दूसरी ओर विभूति  जुयाल प्रभारी  दुकान अनुभाग के नेतृत्व में आज एफ आर आई स्थित परिवारों के लिए राहत सामग्री भिजवाई गई इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस की मारामारी को देखते हुए 100 परिवारों हेतु खाद्यान्न के पैकेट तैयार किए गए ।इससे पूर्व में ढाई सौ पैकेट विभिन्न क्षेत्रों हेतु वितरण हेतु आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपे गए।