निशुल्क मास्क बांटे

.          


 ऋषिकेश 15 मार्च । ऋषिकेश रियल स्टेट एसोसिएशन द्वारा कोयल घाटी में कोरोना वायरस से बचाव हेतु निशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जरूरतमंदों को मास्क और  सैनिटाइजर वितरित किया ।
     इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की आवश्यकता है ! उन्होंने कहा है कि सतर्कता और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है ।
    श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं उन्होंने कहा है कि सरकार ने जहां स्कूल कालेज एवं सिनेमाघरों को बंद करने के निर्देश दिए हैं वहीं पीड़ित पाए जाने वाले व्यक्ति के लिए समुचित स्वास्थ्य चिकित्सा की भी व्यवस्था की है । उन्होंने कहा है कि अभी उत्तराखंड में इस प्रकार के किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। 
     श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश रियल स्टेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सामाजिक जागरण की दृष्टि से एसोसिएशन ने हर समय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क मास्क वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए । इस अवसर पर ऋषिकेश रियल एस्टेट के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने कहा है कि वह 5 चक्रों में मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें करीब 25000 मास्क का वितरण किया जाएगा ।
    श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश रियल स्टेट द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
     इस अवसर पर ऋषिकेश रियल स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी , मानव जोहर, दीपक चुग, विशाल कक्कड़ , विनय उनियाल,  गंगाराम आडवाणी, मनजीत जोहार, गोपाल सती, जगमोहन सकलानी, स्थानीय पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार, कमल शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन सरदार मंगा सिंह ने किया ।