डोईवाला-
*दिनांक 09/01/2020 को वादी जगत सिंह सिंह पुत्र नैन सिंह ने थाना हाजिर आकर एक तहरीर अज्ञात चोरों द्वारा उनके जेब से200000 रुपए चोरी के सम्बन्ध में दाखिल की जिसके आधार पर तत्काल थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 दिनेश सती के सुपुर्द की गयी* उक्त मुकदमें के सफल निस्ताण के लिए *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमें के त्वरित निस्तारण के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया व मुखबिरों से जानकारी के आधार पर आज 19.03.20* को महिला अभियुक्त गणों को डिग्री कॉलेज डोईवाला के पास प्रतीक्षालय से 189200 रुपयों सहित गिरफ्तार किया जिनको माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
*अभियुक्ता का विवरण*
--------------------------
1. मीनाक्षी भदोरिया पत्नी प्रमोद भगोरिया निवासी कड़िया पोस्ट पिपलिया तहसील पचोर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश
2. कुमारी भावना सिसोदिया पुत्री नंदकिशोर सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी पिपलिया जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश
*अपराध करने का तरीका*
---------------------------
महिला अभियुक्त गणों द्वारा योजना बनाकर टप्पे बाजी से चोरी करना।
*बरामद माल का विवरण*-189200 रुपए
*पुलिस टीम*
---------------
1-उ0नि0 दिनेश सती
2 hcp राजकुमार
3 कानि0 रविंद्र टम्टा
4 lc नेहा
5 महिला कानि0 दीक्षा सैनी
6 sog नवनीत सिंह