ऋषिकेश- विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आज एक बार पुनः समस्त प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस मनुष्य के लिए अत्यंत खतरनाक है l इससे बचाव, सावधानी व सोशल डिस्टेंस अत्यंत आवश्यक है, साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की झूठी अफवाह ना फैलाएं l
अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि देश के मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी समस्त देशवासियों को घरों में रहने की अपील की है जिससे संपूर्ण देश वासी सुरक्षित रह सके l
अग्रवाल ने कहा है कि देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अनेक चिकित्सक एवं सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं उनके प्रति भी हम सब लोगों को आभार व्यक्त करना चाहिए l श्री अग्रवाल ने कहा कि यह तमाम लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर हम सब लोगों की चिकित्सा एवं सुरक्षा में लगे हुए हैं।
अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार, मीडिया कर्मी एवं शासन प्रशासन लगातार आम जनमानस को कोरोना वायरस से सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहा है हम सब लोगों को उनका भी आभार व्यक्त करना चाहिए ।
अग्रवाल ने कहां है कि इस महामारी से बचने के लिए हम स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को भी सुरक्षित रखने की सलाह दें।