डोईवाला- जौलीग्रांट पुलिस चौकी अंतर्गत अठूरवाला में लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर चौकी में हिंदू संगठनों से जुड़े विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा।
आरोपी दूसरे समुदाय का युवक बताया जा रहा है लड़की की तहरीर पर युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि अठूरवाला में किराये पर रह रही एक युवती को वही किराये पर रह रहे एक दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा परेशान किया जा रहा था व आज घर मे घुसकर छेड़छाड़ की गयी। जिससे तंग आकर युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धारा 452, 354 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है