कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट*...  *सांसद के प्रयास से 11 केबीए का पावर स्टेशन बनेगा*

 


*कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट*... 
*सांसद के प्रयास से 11 केबीए का पावर स्टेशन बनेगा*


*ब्रेकिंग कुशीनगर*।


इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर धीरे धीरे सारे गतिरोध समाप्त हो रहे हैं। सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे की पहल पर 4.45 करोड़ रुपये शासन ने अवमुक्त किया है। इस धन से पावर सप्लाई की व्यवस्था एयरपोर्ट पर होने से जल्द ही उड़ान की संभावना है।
एयरपोर्ट को जल्द चालू कराने को लेकर सरकार द्वारा दिये गए निर्देश के बावजूद लोकनिर्माण विभाग द्वारा कोई न कोई आपत्ति दिखाकर कार्य को रोक दिया जाता था। कुशीनगर सांसद दुबे ने इस समस्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर बताया कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने 12 कमियों को दर्शाते हुए आपत्ति कर अधिशासी अभियंता को वापस कर दिया था। जिसपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए सरकार ने 4 करोड़ 45 लाख 74 हजार 711 रुपये की वितीय स्वीकृति प्रदान कर दी। इस धन को इसी वित्तिय वर्ष में खर्च करना है। इस धन से एयरपोर्ट परिसर में स्थित बेसिक विद्यालयों का ध्वस्तीकरण कार्य जिसके लिए 32.64 लाख व 51.52 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। पम्प हाउस ध्वस्तीकरण हेतु 1 लाख 49 हजार 640 रुपये, अनुसूचित प्राइमरी पाठशाला के ध्वस्तीकरण के लिए 1. 92 लाख, मन्दिर ध्वस्तीकरण के लिए लोनिवि को 2. 29 लाख रुपये जारी कर दिया गया है। बल्कि पावर स्टेशन के लिए 3 करोड़ 55 लाख 71 हजार रुपये स्वीकृत है। सांसद श्री दुबे ने कहा कि एयरपोर्ट के क्रमशः सारे गतिरोध दूर हो गए हैं। बहुत जल्द ही इस एयरपोर्ट से उड़ान होगी।