डोईवाला -वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस से बचाव के सुरक्षा साधनों (मास्क/ हैंड, सेनीटाइजर आदि) के अवैध भंडारण एवं कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं एल0आई0यू0 को पत्र जारी किया गया है जिसमें मुख्य रूप से निम्न बातों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है।
1- सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए।
2- कोरोनावायरस के संबंध में फैलाई जाने वाली अफवाह आदि के संबंध में बीट सूचना अंकित की जाए।
इसी के साथ सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले अस्पताल एवं उसके आसपास के क्षेत्र में सतत निगरानी रखे हैं तथा इसके संबंध में सूचनाएं अंकित करते रहें।
वही करोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आपातकालीन स्तिथि से निपटने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर पर्याप्त संख्या में पंपलेट प्राप्त कर उक्त पंपलेट को पुलिस के थाना परिसर एवं कार्यों में लगवाए साथ ही थाना परिसर के परिवार आवासों में भी इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर शहरी विकास निदेशालय से अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे ने सभी नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत पूर्व सावधानी तथा एतिहात बरतते हुए स्वच्छता कार्मिकों को अनिवार्य तौर पर सुरक्षा उपकरण जिसमें मास्क, दस्ताने ,सेफ्टी बूट तथा फ्लोरोसेंट जैकेट उपलब्ध करवाने के लिए अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।