कोरोना वायरस--प्रदेश के सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद

देहरादून-                कोरोना वायरस से विभिन्न प्रदेशों में हुए संक्रमण एवं प्रकोप को देखते हुए तथा देश के कतिपय राज्यों में भी इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि के उपरांत उत्तराखंड सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इसकी रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त सिनेमाघरों/ समस्त मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के संचालन पर 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है।  जिलाधिकारी ने समस्त सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स सिनेमा संचालकों को अनिवार्य रूप से आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं तथा आदेश के उल्लंघन की दशा में उत्तर प्रदेश सिनेमा (रेगुलेशन) अधिनियम 1955 तथा अन्य सुसंगत कानून के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।