कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतू आंगनबाड़ीयो में अवकाश के लिए सचिव को ज्ञापन सौपा

डोईवाला/देहरादून-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु शासन द्वारा जहां प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी गई इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस सहित मुख्यमंत्री ने भी अपने तमाम जनसभाएं एवं कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए लेकिन संक्रमण के प्रभाव में आने वाले छोटे बच्चों जो की आंगनबाड़ियों में जाते हैं उनके अवकाश के लिए शासन द्वारा कोई भी निर्णय  न लेने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है ।


इसी को लेकर उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने आज सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड शासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि आंगनबाड़ी में 6 वर्ष से छोटे बच्चे शिक्षण प्राप्त करते हैं जो कि संक्रमण में भी जल्दी ही प्रभावित हो जाते हैं उसके उपरांत भी आंगनबाड़ीयो में भी कोई अवकाश घोषित ना कर विभाग इसमें दोहरा मापदंड अपना रहा है उन्होंने मांग की कि इस तरह की बीमारी से संक्रमित जिसे डब्ल्यूएचओ द्वारा महामारी घोषित किया गया है इससे कोई बच्चा प्रभावित ना हो इसके लिए आंगनबाड़ियों में भी अवकाश घोषित करना चाहिए।