डोईवाला-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जहां देशभर में सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है इसी के साथ ही कई रैलियां बड़े-बड़े समारोह भी स्थगित कर दिए गए हैं इसके साथ ही सिनेमाघरों एवं स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।
लेकिन देश भर की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में बायोमेट्रिक प्रणाली लगातार बड़े स्तर पर जारी है जिस संबंध में ऑल इंडिया फेडरेशन शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीसी कटारिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उन से निवेदन किया कि शासन को तुरंत ई पोस मशीन एवं बायोमैट्रिक प्रणाली पर तत्काल रोक लगा देनी चाहिए व सभी राज्यों के आयुक्त ,उपायुक्त सह आयुक्त तथा डीएसओ को इसके लिए निर्देश कर देना चाहिए कि जब तक कोरोनावायरस का भय बना हुआ है तब तक इस पर रोक लगा दी जाए।
उन्होंने फेडरेशन की तरफ से मांग की कि देश की जनता एक समान है इसका असर सब पर हो सकता है अधिकारियों को इसे ही कानूनी नोटिस समझना चाहिए और उन्होंने कहा कि पूरे देश के सभी राज्यों में जहां-जहां मशीन से कार्रवाई करके राशन वितरित किया जा रहा है उसको अस्थाई तौर पर रोक कर राशन में बायोमेट्रिक प्रणाली को हटाया जाए तब तक मैनुअल तरीकों से रजिस्टर के आधार पर जांच के अंतर्गत आधार कार्ड पहचान पत्र आदि देखकर राशन वितरित करने के आदेश दिए जाएं अगर विभाग ऐसा नहीं करता है और कोई रोग फैलता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी राज्यों में संबंधित अधिकारियों पर होगी।