कोरोना वायरस के खात्मे के लिये ग्रामीणों ने किया वातावरण शुद्धि यज्ञ

देहरादून/नकरौंदा-  आज नगर निगम के नकरौंदा वार्ड नंबर 99 में ह्यूमन नेचर वेलफेयर सोसायटी की ओर से एवं ग्राम वासियों के द्वारा साईं नाथ मंदिर  मैं कोरोना वायरस के जीवाणु को खत्म करने के लिए वातावरण शुद्धि यज्ञ किया गया।


जिसमें की पंडित अनुपम नौटियाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, विनोद खंडूरी, दीपक पंत ,भैरव सेना जिला प्रमुख रस्टी सिंह, वीरेंद्र थापा ,


ललित जोशी, बि.डी सेमवाल, शुभम खंडूरी ,आशीष डबराल, देवेंद्र भट्ट, शैलेंद्र डिमरी, शिवम बहुगुणा, शुभम रावत, राज राणा, सोनू, दीपक, शुभम सेमवाल, उमेश खंडूरी, आदि मौजूद रहे