कोरोना वायरस-31 मार्च तक फैक्ट्रियों में अवकाश देने की की मांग

डोईवाला-


‌ राजीव गांधी पंचायत राज संगठन,युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने डोईवाला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर Covid-19 कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु डोईवाला व लालतप्पड़ क्षेत्र की सभी फैक्टरी व बार में 31 मार्च तक अवकाश करने की मांग की ।


राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी स्कूल,कॉलेज,माल व थिएटर में 31 मार्च तक अवकाश करने के आदेश जारी किये हैं व 50 से ज्यादा लोगों के इक्कठा होने पर रोक लगाई है । परंतु अभी भी सभी फैक्टरी व क्षेत्र के बार खुले हैं ।


डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र की सभी फैक्ट्री में रोज हज़ारों की संख्या में कर्मचारी पहुंच रहे हैं । जिससे इन कर्मचारियों में संक्रमण होने का खतरा है । डोईवाला क्षेत्र के सभी बार भी खुले हैं जहाँ संक्रमण होने का खतरा है । अथवा इन कर्मचारियों व ग्राहकों की सेहत को ध्यान में रखकर सभी फैक्टरियों व बार में 31 मार्च तक अवकाश किया जाए व इन कर्मचारियों का इतने दिन का वेतन न काटा जाये । ज्ञापन देने वालो में राजीव गांधी पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष यादव,युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मो.आशिक,आसिफ हसन, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली,विमल गोला,शुभम काम्बोज,स्वतंत्र बिष्ट,अमन बिष्ट व साहिल आदि उपस्थित थे ।