डोईवाला- बिचली जौलीग्रांट के वार्ड संख्या 6 में दिनदहाड़े चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया।
बिचली जौलीग्रांट वार्ड संख्या 6 में पंचायत घर से 200 मीटर आगे एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले मार्ग पर त्रिलोचन सिंह का मकान है। उनकी पत्नी जौलीग्रांट अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है। दोपहर 1:30 बजे के लगभग मकान में ताला लगाकर वो अपनी पत्नी को अस्पताल छोड़ने गए थे।
जब वह वापस आए तो उनके मकान का ताला टूटा हुआ पाया गया। कमरे के अंदर अलमारी और उसका लॉकर तोड़कर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था।मकान मालिक के अनुसार चोरों ने ₹15000 की नगदी, दो सोने की अंगूठियां और कान के झुमके पर हाथ साफ कर लिया। त्रिलोचन सिंह पिछले 4 साल से मकान बनाकर इस जगह पर रह रहे हैं। इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है।
भाजपा कार्यकर्ता विनीत मनवाल ने कहा कि दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात से लोगों में काफी रोष है।
इस तरह दिन दहाड़े चोरी से लोगो में घबराहट है व वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है ।
आपको बता दे कि जॉलीग्रांट चौकी अंतर्गत इस तरह की दिनदहाड़े लाखो की चोरी पहले भी हो चुकी परन्तु जोलीग्रांट पुलिस आज तक चोरो का पता नही लगा सकी है।
वही जोलीग्रांट पुलिस के सामने चोरो के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है और वह दिनदहाड़े चोरियों को लगातार अंजाम दे रहे है।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री की विधानसभा की इस वी आई पी चौकी में हो रही लगातार चोरियों की घटना पर जिले के कप्तान क्या रुख अपनाते है।