जनता को न हो कोई दिक्कत, आवश्यक वस्तुओं पर निगरानी रखे अधिकारी -मुख्य सचिव

देहरादून-              मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित वीडियो(V C) कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों तथा जनपद के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदेश में कोरोना वायरस(COVID-19) के प्रसार की रोकथाम तथा इससे किसी भी तरह की कोई क्रिटिकल परिस्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए पूर्व में ही विशेष एहतियाती कदम उठाने और हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए पहले से ही वर्कप्लान करके कार्य  तैयारी करने के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।  उन्होंने निर्देश दिए कि पब्लिक के लिए दी जाने वाली जरूरी सेवाओं का वितरण और उसकी आपूर्ति निर्बाध और प्रोटेक्टिव (सुरक्षित) तरीके से बनी रहे।  उन सेवा में किसी भी तरह की कमी ना होने पाए।  लोगों के लिए खाद आपूर्ति, ईंधन सप्लाई से लेकर चिकित्सा सुविधा सब व्यवस्थित तरीके से बनी रहे।  इसके लिए बेहतर प्लान करते हुए उसका अनुपालन करवाने के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए।  उन्होंने सभी विभागों को अपने -अपने कार्यस्थल क्षेत्र में उचित सैनिटाइजेशन चलाने तथा लोगों को सोशल डिस्टेंस तथा क्या करना है और क्या नहीं करना(Does & Don't) जैसी बेसिक बातों से जागरूक करने के निर्देश दिए।  मुख्य सचिव ने पूर्ति विभाग को गोदाम से लेकर सस्ता गल्ला की दुकानों तक खाद्यान्न, पेट्रोल, गैस इत्यादि का पर्याप्त ट्रांसपोर्ट और चैन सप्लाई को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से लोगों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।  सस्ता गल्ला की दुकान पर तथा ऐसे स्थान जहां पर अधिक भीड़भाड़ रहती है टोकन सिस्टम तथा मिनिमम डिस्टेंस जैसी वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने के भी निर्देश दिए।   उन्होंने सभी कार्यों के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि क्लोज मॉनिटरिंग करते हुए व्यवस्था संपादित करेंगे तथा खाद आपूर्ति आदि के मामले में व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से भी समन्वय करते हुए अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने को कहा।  उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को शासन से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा संक्रमित तथा संदेहास्पद व्यक्ति को तदनुसार चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही ना हो।  मुख्य सचिव ने कोरोना के बचाव से संबंधित एक्सरसाइज का आयोजन करने के भी निर्देश दिए तथा यदि किसी प्रकार की क्रिटिकल सिचुएशन आती है तो उस दौरान उद्योग संगठन जरूरी उपकरण- सामग्री निर्माण में यदि सहयोग करने के लिए तैयार होते हैं तो उनसे भी इस संबंध में पूर्व में ही जरूरी समन्वय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों के कार्यालयध्यक्षों को कार्मिकों से घर से कार्य करवाने की बात कही तथा अगर जरूरी हो तो फोन से संपर्क करते हुए उनकी उपस्थिति करवाने को कहा।  इसी तरह उन्होंने कहा कि वे प्राइवेट सेक्टरों से भी कम से कम कार्मिकों की कार्यालय में उपस्थिति के संबंध में एडवाइजरी जारी करेंगे।       पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने  एसडीआरएफ, आईआरएफ, पीएसी, नागरिक पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी इत्यादि के कार्मिकों को कोरोना वायरस के बचाव और जरूरी जागरूकता का यथासंभव प्रशिक्षण देने तथा किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए मानवीय तथा अन्य संसाधनों की पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था तथा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सटीक प्लान बनाकर उस पर कार्य करने के निर्देश दिए।  उन्होंने वाहनों के संचालकों को भी वाहन की साफ-सफाई और सैनिटाइज का बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने तथा परिवहन विभाग को भी सभी प्रकार के वाहनों (चौपाइयां, तिपइयां, दोपहिया- बस, विक्रम, ऑटो, टैक्सी इत्यादि) को एक निश्चित अंतराल पर अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करवाने तथा सैनिटाइज करने के तरीके बताने की भी बात कही।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव आपदा प्रबंधन और पुनर्वास अमित नेगी ने सैनिटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग करने तथा पर्याप्त मात्रा में इसकी सप्लाई और उपलब्धता बनाए रखने को कहा।  साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा जनपद स्तर पर किए जाने वाले सैनिटाइजेशन कार्यों की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।      सचिव शैलेश बगौली ने नगर निकाय को बेहतर साफ सफाई और कूड़ा निस्तारण को सुरक्षित तरीके से संपादित करने के लिए  सफाई कार्मिकों को मास्क, ग्लावव्स इत्यादि पहनाकर कार्य करवाने तथा उनको सही सैनिटेशन की जानकारी देने को कहा।    इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्याप्त मात्रा में माननीय तथा अन्य उपकरण, मशीनें इत्यादि रखने को भी कहा।  अंत में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने स्तर पर कोरोना के फैलाव को रोकने तथा किसी भी तरह की अफवाह पर नियंत्रण करने के लिए सभी कार्यों की स्वयं निगरानी करेंगे।                       इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन और विभिन्न विभागों के कार्याध्यक्ष के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्त तथा विभिन्न जनपदों से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, फूड सेफ्टी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।