इसी रोड में बिना ड्रेनेज बनाई सड़के

 देहरादून -इसी रोड से सटे शिवा एनक्लेव में एमडीडीए की ओर से बनाई गई सड़कों के दोनों और नालियां नहीं बनाई गई है यही नहीं सड़कों की बजरी अभी से निकलने लगी है सड़क में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है एक भी सड़क में नाली नहीं बनी हुई है सिवाय निकले सोसायटी के प्रधान दयानंद चकराने का कहना है कि कॉलोनी में बरसात में बुरा हाल होता है एमडीडीए में अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे