गन्ना भुगतान का शासनादेश हुआ जारी। होली पर्व से पहले मिल सकता भुगतान

डोईवाला-


गन्ना किसानों के तमाम विरोध प्रदर्शन और आक्रोश के  बाद आखिरकार सरकार ने उत्तराखंड की चीनी मिलों का गन्ना भुगतान का शासनादेश जारी कर दिया आज शासन की ओर से अपर सचिव चंद्रेश कुमार ने पिछले पेराई सत्र के गन्ना भुगतान का शासनादेश जारी किया।


शासनादेश जारी होने के बाद किसानों ने भी राहत की सांस ली है और किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि यह किसानों के संघर्ष की जीत हुई है  और भुगतान हो जाने से किसान होली का पर्व भी खुशी से मना पाएगा और अपना कर्ज भी चुका पाएगा।


वहीं भाजपा नेता विजय बख्शी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों की मांग को मानते हुए पिछले पेेराई सत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान कर दिया है इसके लिए हम मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार जताते हैं तमाम वित्तीय संकट होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री द्वारा किसानों का पूर्ण भुगतान किया जा रहा है और नए भुगतान में भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसानों की हीतैषी  रही है और आगे भी किसानों के हित में कार्य करती रहेगी।