डोईवाला-
डोईवाला में गैस आपूर्ति करने वाली सबसे बड़ी गैस एजेंसी डोईवाला गैस सर्विस( इंडेन) मैं लगभग 12 से 13000 कनेक्शन सक्रिय हैं उसके बावजूद आधे से भी कम आपूर्ति होने से इस माह गैस किल्लत एक विकराल रूप लेती जा रही है और लॉक डाउन के मद्देनजर जो लोगों में सामान भरने का भय है उसके कारण कुछ लोगों ने तो अपने सभी सिलेंडर भराकर रख ली है तो कुछ लोगों को अपना खाना बनाने के लिए भी इंधन नसीब होना मुश्किल हो रहा है
जिस कारण व्यवस्था गड़बड़ा रही है और जनता के गुस्से का गैस एजेंसी कर्मियों को भी सामना करना पड़ रहा है अब स्थिति यह हो गई है कि सुबह लॉक डाउन में ढील दिए जाने के समय में 7:00 से 10:00 के बीच में कोई भी होम डिलीवरी की गाड़ी कहीं पर भी लोगों को मिलती है तो लोग उसको रोक कर जबरदस्ती गैस ले ले रहे हैं जिसके कारण होम डिलीवरी में जाने वाली गाड़ी का शेड्यूल बिगड़ गया है और घरों में होम डिलीवरी का इंतजार कर रहे लोगों का भी सब्र का बांध टूट रहा है। ज्यादा दिक्कत दूरस्थ गावो के लोगो को हो रही है।
वहीं महामारी से बचाव का फार्मूला जो कि 1 मीटर दूरी का है वह भी इस गैस की मारामारी में पालन नहीं हो पा रहा है और लोग भीड़ बनाकर एक दूसरे के ऊपर गैस लेने के लिए मारामारी कर रहे हैं वहीं पुलिस को भी इन लोगों को संभालने में बड़ी मशक्कत हो रही है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी समस्या का कब तक समाधान करते हैं और आम जनता को राहत दे पाते हैं।
वही कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ओर उमेद बोरा,सभासद गोरव मल्होत्रा ने गेस सप्लाई सही कर आम जनता को राहत देने की मांग सरकार से की है।