डोईवाला में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड घायल

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत आज सुबह तड़के डोईवाला से अपने रात्रि ड्यूटी करने के उपरांत सुबह अपने घर लौट रहे हो होमगार्ड के जवान हेमप्रकाश सड़क दुर्घटना में घायल हो गए ।


आपको बता दें कि हेम प्रकाश रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात सुबह अपने घर खता जा रहे थे तभी घर से कुछ ही दूर पहले शुगर मिल की गन्ने की मल्ली की एक ट्राली जो की मुख्य मार्ग पर खराब खड़ी हुई थी जिससे ओमप्रकाश टकरा गए और बुरी तरह घायल हो गए घायल को तत्काल ही हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंधेरा होने व सुबह मौसम अत्यधिक खराब हो जाने के कारण ट्राली ना देख पाने के कारण सड़क हादसा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है