डोईवाला-हाई कोर्ट में विचाराधीन जनहित याचिका के मद्देनजर जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर प्रभारी तहसीलदार (आईएस प्रशिक्षु) अपूर्वा पांडे एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से आज मीट विक्रेताओं के यहां छापेमारी की जिससे मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार दुकान बंद कर कर भाग गए ।
आपको बता दें कि कोर्ट के निर्देशानुसार स्लाटर हाउस में ही मीट काटने की अनुमति दी गई है लेकिन प्रदेश में एक भी स्लॉटरहाउस ना होने के कारण दुकानदार दुकान में ही मीट को काटा करते थे जिस पर कोर्ट द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है और जिलाधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था उसी की निगरानी हेतु आज अधिकारीयो द्वारा टीम गठित कर दुकानों में जांच की गई ।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीजय पी एस चौहान ने बताया कि आज कई दुकानें बंद मिली लेकिन जो खुली मिली हैं उन में पाया गया कि उनके यहां बाहर से ही मीट काटकर मंगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मीट की दुकानों में किसी भी प्रकार के मीट को काटने की अनुमति नहीं है और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।