डोईवाला में हाईकोर्ट के निर्देशो पर धार्मिक स्थलों को प्रसाशन ने हटाया

डोईवाला-


हाईकोर्ट के निर्देशानुसार डोईवाला के भानियावाला व आर्यनगर  में अतिक्रमण की जद में आ रहे धार्मिक स्थलों को आज तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया आपको बता दें कि कोर्ट के निर्देशानुसार मुख्य मार्ग के अतिक्रमण में आ रहे धार्मिक स्थलों को आजकल तोड़ा जा रहा है इससे पूर्व ऋषिकेश में भी है कार्रवाई की जा चुकी है जहां पर कई वर्षों से


पूर्व के मंदिरों को जहां तोड़ा गया उसी प्रकार आज डोईवाला में भी यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें भानियावाला तिराहे से पहले स्थित मुख्य मार्ग के किनारे मजार व आर्य नगर रोड पर एक मंदिर को आज प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया।


प्रशिक्षु आईएएस/ तहसीलदार अपूर्वा पांडे ने बताया कि हाईकोर्ट के  निर्देशों के अनुपालन में सार्वजनिक स्थलों खासकर राजमार्गों के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश है। जिसमें इसकी जद में डोईवाला क्षेत्र के दो मंदिर एक मजार आ रही थी जिसको आज कार्यवाही करके तोड़ दिया गया है मौके पर तहसील के कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।