डोईवाला/रानीपोखरी-
दिनांक 1-1-2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर मनजीत सिंह गैंग के विरुद्ध धारा 2/ 3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मनजीत सिंह गैंग द्वारा डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत धोखाधड़ी,फर्जी दस्तावेज तैयार कर पेंशन लेने जैसे कई अपराध गठित किए गए हैं। उक्त संगठित गिरोह के अन्य सदस्य शकील अहमद एवं बलवीर सिंह निवासी डोईवाला भी उक्त अपराध में शामिल थे।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए जाने के उपरांत विवेचना थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश साह के सुपुर्द की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान कल रात्रि दिनांक 4-3-2020 को सुरागरसी पतारासी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बलवीर सिंह सैनी पुत्र सरदार भगवान सिंह निवासी ग्राम खैरी थाना डोईवाला देहरादून उम्र 50 वर्ष को डोईवाला गुरुद्वारे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त*
बलवीर सिंह सैनी पुत्र सरदार भगवान सिंह सैनी निवासी ग्राम खैरी मारखम ग्रांट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 50 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0 264/18 धारा 420,467, 468,471,120 बी आईपीसी थाना डोईवाला
2-मुकदमा अपराध संख्या 297/15 धारा 420, 467, 468 471,120 बी भादवि थाना डालनवाला।