डोईवाला डिग्री कॉलेज की दो छात्राओं को दिया सम्मान। सुरेखा को एसडीएम तो कविता बनी तहसीलदार

डोईवाला-


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में आज डोईवाला तहसील में महिलाओं को सम्मान देने  हैतू डोईवाला  डिग्री कॉलेज की दो छात्राओं को आज  1 दिन के लिए एसडीएम और तहसीलदार की कुर्सी पर बैठा कर उनको एसडीएम और तहसीलदार के कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है और उनको सम्मान दिया जा रहा है ।


इसी कड़ी में आज एसडीएम के पद पर डोईवाला डिग्री कॉलेज के बीए की छात्रा सुरेखा राणा को एस डी एम बनाया गया तो वही बीएससी की छात्रा कविता रावत को तहसीलदार बनाकर सम्मानित किया गया।


आईएएस प्रशिक्षु अपूर्वा पांडे ने बताया कि दोनों बालिकाओं को आज एसडीएम और तहसीलदार के किए जाने वाले कार्यों एवं दिन भर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी वह उनको सम्मान देने की दृष्टि से आज 1 दिन के लिए  एसडीएम और तहसीलदार बनाया गया है।