दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्री का बयान

 


*संसद भवन -*


राज्यसभा में ग्रह मंत्री अमित शाह दिल्ली हिंसा पर बयान दे रहे है उन्होंने मारे गए लोगो के प्रति संवेदना प्रकट की है, 


उन्होंने कहा दिल्ली हिंसा में अबतक 1100 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें 336 लोग यूपी से आए थे। दिल्ली में जहां हिंसा हुई उसकी सीमा यूपी से लगती है, हिंसा के दौरान यूपी से लोग आए, इसका हमारे पास प्रमाण भी हैः अमित शाह, गृह मंत्री


मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जांच के बाद जो भी हिंसा के लिए दोषी पाया जाएगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म समुदाय या पार्टी का हो


दिल्ली हिंसा से ठीक पहले 22 फरवरी को कुछ सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए और 26 फरवरी को बंद कर दिए, ऐसे लोग कहीं भी छिपे बैठे हों बच नहीं पाएंगे: केंद्रीय गृह मंत्री


बहुत दु:ख के साथ मैं कहना चाहता हूं कि पूरे देश में CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों के मन में एक भय बैठाया गया कि आपकी नागरिकता CAA से छीन ली जाएगी।


ये गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं, CAA नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, ये नागरिकता देने का कानून है- ग्रह मंत्री