*नागल*
सधारणसिर निवासी एक युवक से ठगों ने पेटीएम केवाईसी पूरी करने के नाम पर उसके खाते की जानकारी ले खाते से एक लाख रुपए से अधिक धनराशि निकाल ली।
रोपिन पुत्र राकेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंककर्मी बताकर उससे बात की और उसके खाते की जानकारी ले ली थोड़ी देर बाद ही उसके खाते से एक लाख सात हजार रुपए ट्रांसफर हो गए, मैसेज देखते ही वह चकरा गया उसने थानाध्यक्ष से कार्यवाही करने की मांग की।