*नागल*
एनएच 344 से नागल टपरी मार्ग को जोड़े जानें की मांग को लेकर भाकियू के नेतृत्व में किसानों द्वारा लाखनोर में बीते आठ दिनों दिए जा रहे धरने में शुक्रवार को *एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप गोसाईं व उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार* धरना स्थल पर पहुंचे तथा किसानों से धरना समाप्त किए जाने को वार्ता की, काफी देर तक चली वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका।
भाकियू के *नगर अध्यक्ष मुकेश तोमर* नें कहा कि एनएच344 से नागल टपरी मार्ग को जोड़े जाने की घोषणा से पूर्व कोई समझौता नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न होने तक हमारा आंदोलन व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को धरना स्थल पर होने वाली महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मौजूदगी में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
इस दौरान *धर्मवीर प्रधान, राजबल, रिशीपाल, कपिल कुमार, गुल्लु, अंकित, सोनी, कालू प्रधान, वीरेंद्र, टीटू, सुधीर, राम कुमार, गौरव, अविरल, काका सीड़की व सुरेश प्रधान* आदि रहे।