डोईवाला- डोईवाला विधानसभा के दूधली गांव में आज भी पारम्परिक तरीके से होली का त्यौहार मनाया जाता है । आपको बता दे कि दूधली में कुमाऊँ के कई परिवार कई वर्षों से निवास करते है लेकिन उन्होंने कुमाउनी संस्कृति को आज भी संजो कर रखा है ।इसिलए कुमाउनी होली को भी आज परम्परागत तरीके से मनाया गया। पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि इस तरीके से अपनी संस्कृति को संजोकर रखने से आने वाली पीढ़ी को भी हमारी उत्तराखंड की संस्कृति का ज्ञान होगा।और ऐसे ही कार्यक्रम आगे चलते रहेंगे।
देखिये कुमाउनी होली की कुछ झलकिया-