देखिये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट- आज मिले मृत हाथी की मौत की सच्चाई ।

डोईवाला-आज थानों रेंज अंतर्गत लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट के वी आई पी घाट से 300 मीटर अंदर जंगल मे सुबह गस्त के दौरान वनकर्मियों को नर हाथी के शव की सूचना पर तमाम आला अधिकारियों ने पहुंच कर जायजा लिया।तो वही डॉक्टरों ने मौके पर ही हाथी का पोस्टमार्टम किया उसके उपरांत हाथी को वही दफना दिया गया। इस हाथी के बारे में बताया जा रहा है कि इसी हाथी द्वारा कुछ दिन पूर्व एयरपोर्ट के पास एक बाइक को भी तोड़ा था।


वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान के अनुसार हाथी की मौत लिवर ,किडनी, सहित अन्य बीमारियों से हुई तो वही पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अमित ध्यानी,व डॉ राकेश नॉटियाल के अनुसार हाथी की मौत कयी दिन से भूखे रहने,पेर में दर्द,मुख्य वजह रही है।


देखिये हमारी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट-