देहरादून - जनपद में अवैध रूप से पशुवध के रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मसूरी, विकासनगर, हरबर्टपुर एवं डोईवाला को जिला पंचायत एवं समस्त नगर पालिका परिषद को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से पशुवध की रोक-थाम हेतु जनपद के बाहर से पशुओं को वध के प्रयोजन हेतु लाये जाने के दृष्टिगत सतर्कता बनाये रखने व निरंतर अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध रूप से पशुवध के आशय से लाये जाने वाले पशुओं को रोकने तथा सम्बन्धित अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अधीन इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से जनपद की सीमाओं के सभी चैक पोस्टों पर इसकी चैकिंग सम्बन्धित अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अधीन इसका कड़ाई से अनुपालन करवाने का अनुरोध किया।
अवैध पशु वध की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने दिए जरूरी दिशा निर्देश