डोईवाला-डोईवाला कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने कोतवाली में प्रभार ग्रहण करने के बाद आज पत्रकारों से वार्ता की।
प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोतवाली अंतर्गत अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही नशाखोरी के खिलाफ भी पुलिस विशेष अभियान चलाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी समस्या या शिकायत से किसी भी समय आम नागरिक भी उनसे अपने शिकायत को साझा कर सकता है वह किसी भी समय कोतवाली से संबंधित अपनी समस्या से उन्हें अवगत करा सकता है।
प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अतिक्रमण व बाहरी तत्वों के सत्यापन में भी पुलिस जल्द ही विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी।साथ ही एकांत छेत्रो के घरों के आस पास पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।